कांकेर: धान खरीदी केंद्र में हुए फड़ मुंशी नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.
बांदे लैम्प्स समिति के रेंगवाही धान खरीदी केंद्र में प्रभारी को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली. ग्रामीणों की मांग है कि स्थानीय लोगों को फड़ का प्रभार दिया जाए. जिससे स्थानीय किसानों को फायदा मिल सके.
सरगुजा: कमिश्नर ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण, SDO को कारण बताओ नोटिस
गुपचुप तरीके की गई नियुक्ति: ग्रामीण
सहकारी समिति के CEO ने फड़ वितरण लिस्ट जारी की थी. जिसमें दिलीप बैरागी को रेंगावाही धान खरीदी केंद्र का मुंशी बनाया गया. जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारियों ने गुपचुप तरीके से नियुक्ति की है. ग्रामीणों ने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया.