छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों एक पिता को बेटी का शव दफनाने नहीं दे रहे ग्रामीण ? - kanker news

तीन दिन पहले तालाब में नहाने के दौरान एक लड़की की डूबने से मौत हो गई थी. पीड़ित पिता को गांव का एक समुदाय शव दफनाने नहीं दे रहा है.

Villagers are not allowing daughter's body to bury father
बेटी का शव पिता को दफनाने नहीं दे रहे ग्रामीण

By

Published : Aug 26, 2021, 8:48 PM IST

कांकेर :एक बाप अपनी बेटी का शव दफनाने को के लिए 130 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय में चक्कर काट रहा है. लेकिन वह उसका शव दफना नहीं पाया है. दरअसल, दूसरे धर्म को मानने के चलते बेटी की मौत हो जाने के बाद गांव का एक समुदाय उस पिता को अपनी बेटी का शव दफनाने नहीं दे रहा है. इस कारण शव तीन दिन से अस्पताल में ही पड़ा हुआ है. इससे आहत होकर पीड़ित पिता गुरुवार को अपनी बेटी का शव गांव में दफनाने देने की फरियाद लेकर कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.

तालाब में नहाने के दौरान डूब गई थी बेटी

घटना को लेकर पखांजूर क्षेत्र के बांदे थाना अंतर्गत ग्राम मरकानार निवासी पीड़ित पुलिकर बड़ा ने बताया कि उनकी बेटी 24 अगस्त को तालाब में नहाने के दौरान डूब गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. उसका पोस्टमार्टम 25 अगस्त को हुआ. पोस्टमार्टम के बाद एक समुदाय द्वारा गांव में शव को दफनाने नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि जब तक मैं जिस धर्म में परिवर्तन कर गया हूं, उसको नहीं छोडूंगा तब तक शव दफनाने नहीं दिया जाएगा.


पुलिस सुरक्षा के बीच शव दफनाने की व्यवस्था कराए जाने की गुहार

पीड़ित पुलिकर बड़ा का कहना है कि शव को रखे-रखे तीन दिन हो चुके हैं. अब शव की स्थिति खराब हो चुकी है. पीड़ित ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि पुलिस सुरक्षा के बीच उनकी बेटी का शव गांव में दफनाने की व्यवस्था कराई जाए. बता दें कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन गांव वालों को समझाने का प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details