छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rebellion in CG Congress on Antagarh: अंतागढ़ सीट पर कांग्रेस में बगावत, अनूप नाग पहुंचे नामांकन फॉर्म लेने, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव - जिला निर्वाचन कार्यालय

Rebellion in CG Congress on Antagarh अंतागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस में बड़ी बगावत सामने आई है. कांग्रेस पार्टी के वर्तमान विधायक अनूप नाग ने टिकट काटे जाने के बाद बगावती रूख अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. Chhattisgarh Assembly Election 2023

Rebellion in CG Congress on Antagarh
अंतागढ़ कांग्रेस में बगावत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 4:26 PM IST

अनूप नाग ने किया निर्दलीय लड़ने का ऐलान

कांकेर: अंतागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अंतागढ़ विधानसभा सीट से टिकट काटे जाने के बाद नाराज कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अनूप नाग आज नामंकन फॉर्म लेने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे हैं. उनका कहना है कि "मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है."

नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे अनूप नाग: नामांकन फॉर्म लेने के बाद अनूप नाग ने कहा, "बगावत कहना उचित नहीं होगा. जिस ढंग से जनता ने मुझे 2018 के चुनाव में आशीर्वाद दिया. जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरे क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए. हम यह सोचकर चल रहे थे कि विकास कार्यों से मूल्यांकन होगा, तो हम टिकट पाने को लेकर निश्चित थे. लेकिन हमारा टिकट काट दिया गया.

जिस दिन से टिकट की घोषणा हुई है, मेरे पूरे अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र की माताएं बहनें आहत है. जनता लगातार कह रही है कि आप स्वतंत्र उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़िए. हम आपके साथ हैं. मैं उन्हीं लोगों के आदेश का पालन कर रहा हूं." - अनूप नाग

Chhattisgarh Congress Candidate First List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, जानिए किसे मिला टिकट
Kanker Congress Candidates Nomination: कांकेर जिले की तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जमा करेंगे नामांकन, सीएम भूपेश रहेंगे मौजूद
Betting On Chhattisgarh Assembly Election : प्रत्याशियों के नाम पर सट्टा बाजार गर्म, जानिए किन चीजों पर लग रहा है दाव ?

"ये अनूप नाग है, कभी नाम वापस नहीं लूंगा":अन्य राजनीतिक दलों में शामिल होने के सवाल पर अनूप नाग ने कहा, "मेरी किसी भी राजनीतिक पार्टी, क्षेत्रीय पार्टी से बात नहीं हुई है और ना ही मैं किसी के पक्ष में जाने वाला हूं. मेरे विधानसभा की जनता चाह रही हैं कि स्वंत्रत रूप से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव फाइट करूं." वहीं नाम वापस लेने के सवाल पर अनूप नाग ने कहा, "सोच कैसे लिए. ये अनूप नाग है, कभी नाम वापस नहीं लूंगा."

अनूप नाग के बगावत पर सीएम बघेल बोले: अनूप नाग के निर्दलीय लड़ने को लेकर भूपेश बघेल ने अंतागढ़ विधानसभा से विधायक रहे अनूप नाग के फॉर्म लेने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "फॉर्म लेना अलग बात है, उसे जमा करना दूसरी बात है और लड़ना तीसरी बात है. हमें पूरा विश्वास है, अनूप नाग जी हमारे साथ हैं."

टिकिट काटने से अनूप नाग के समर्थकों में नाराजगी: बता दें कि अंतागढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने अनूप नाग का टिकट काट कर रूपसिंह पोटाई को टिकिट दिया गया है. रूपसिंह पोटाई को टिकट देने से अनूप नाग के समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही थी. अंतागढ़ में हुए संकल्प शिविर में भी अनूप नाग के समर्थकों ने पीसीसी चीफ के सामने अनूप नहीं तो कोई नहीं के नारे भी लगाए थे.

Last Updated : Oct 18, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details