कांकेर:जिले के नरहरपुर तहसील के 12 गांव में गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को पिछले 5 महीने से रेडी टू ईट पोषण आहार नहीं मिल रहा है. जिससे महिलाएं और बच्चों पर कुपोषण का खतरा मंडरा रहा है. सोमवार को दर्जनों की संख्या में शिशुवती और गर्भवती महिलाएं कलेक्टर के पास रेडी टू ईट ना मिलने की शिकायत लेकर पहुंची.
कई गांव में नहीं मिल रहा रेडी टू ईट:मितानिन कार्यक्रम में काम कर रहीं कुमुद्धि गोस्वामी ने बताया कि "हम लोग नरहरपुर ब्लॉक से हैं. हम मितानिन कार्यक्रम में काम करते हैं. हाल ही में हम लोगों की श्रीगुहान में एक बैठक थी, जहां गर्भवती और शिशुवती माताएं भी पहुंची थीं. उनसे पूछने पर उन्होंने जानकारी दी कि आसपास के गांव मेंरेडी टू ईटमिल रहा है. लेकिन हमारे गांव में नहीं मिल रहा है. ऐसे ही 12 गांव के ग्रामीणों कोरेडी टू ईटनहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि रूटीन जो खाना पीना है, वे वही खा रही हैं. शासन की योजना के अनुसार जो रेडी टू ईट महिलाओं को दिया जाता है, जो उन्हें नहीं मिल रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल चल रही है. उस समय के बाद से अब तकरेडी टू ईट नहीं मिल रहा है."