कांकेर:कोरोना का कहर अब कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी पहुंचा चुका है. कलेक्टर के रीडर और दो क्लर्क के बाद अब कलेक्टर के स्टोनो भी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कलेक्ट्रट में अब तक 4 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके चलते कलेक्ट्रेट कार्यालय पिछले एक हफ्ते से सील है.
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल रखा है. कलेक्ट्रेट कार्यालय के जिस तरह से कोरोना के लगातर मामले सामने आ रहे हैं. उससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य अमले के बाद कलेक्ट्रेट में कोरोना का कहर जारी है. रीडर, दो लिपिक, स्टोनो के साथ तहसीलदार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जो कि जिला प्रशासन के लिए बेहद चितांजनक है. कलेक्ट्रेट कार्यालय सील होने के कारण प्रशासनिक कार्यों में भी इसका असर पड़ना तय है. फिलहाल सभी अधिकारी कर्मचारी घरों से जरूरी कार्यों को पूरा करने में जुटे हुए हैं.