कांकेर: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जिले के भानुप्रतापपुर के भीरा गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रमन सिंह ने दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी पर नक्सली हमले को कांग्रेस और नक्सलियों की साजिश बताया है. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच किये जाने की मांग दोहराई है.
रमन सिंह ने कहा कि जिस तरह से बस्तर से भाजपा के एक मात्र विधायक भीमा मंडावी के घर में एक दिन पूर्व उनके परिजनों को धमकी जाती है और अगले दिन उनकी नक्सलियों के द्वारा हत्या कर दी जाती है, उससे साजिश की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि भीमा मंडावी की पत्नी ने भी मुझे इस पूरे मामले में षड्यंत्र की बात कही थी और ये कांग्रेस और नक्सलियों की साठगांठ है.