कांकेर :केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है.जिसके तहत केंद्रीय नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ में हो रहा है.वहीं इस साल छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं.ऐसे में केंद्रीय नेताओं को, केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी हर वर्ग तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है.ताकि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इसका लाभ पार्टी को मिल सके.प्रदेश में हाल ही में बड़े नेताओं के दौरे हुए हैं. जिनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा शामिल है. गिरिराज सिंह ने जहां बस्तर और कोरबा लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया.वहीं अमित शाह ने दुर्ग आकर संभाग की सीटों को साधने की कोशिश की.बिलासपुर में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शनिवार को राजनाथ सिंह कांकेर में एक बड़ी जनसभा करने वाले हैं. जिसमें वे मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर योजनाओं की जानकारी देंगे.
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बड़ी सभा : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर कांकेर में बड़ी सभा करने वाले हैं.जहां की सारी जिम्मेदारी लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय संभाल रहे हैं. अपने दौरे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सबसे पहले पद्मश्री अजय मंडावी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद नरहरदेव मैदान में मोदी सरकार के 9 साल के विकास कार्यो के बारे में आमजनता को संबोधित करेंगे.