छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnath Singh Chhattisgarh Visit: शाह, नड्डा के बाद राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांकेर में कांग्रेस का गढ़ भेदने की तैयारी ! - बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान

Rajnath Singh Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ में बीजेपी अब सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है.एक के बाद एक केंद्रीय नेताओं का दौरा हो रहा है. पहले अमित शाह,फिर जेपी नड्डा और उसके बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा होने वाला है. ये सभी नेता संभाग स्तर पर बड़े कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द प्रदेश में बड़ी सभा कर सकते हैं.Chhattisgarh Election 2023

Rajnath Singh Chhattisgarh Visit
राजनाथ सिंह का कांकेर दौरा

By

Published : Jun 30, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 6:17 AM IST

राजनाथ सिंह का कांकेर दौरा

कांकेर :केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है.जिसके तहत केंद्रीय नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ में हो रहा है.वहीं इस साल छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं.ऐसे में केंद्रीय नेताओं को, केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी हर वर्ग तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है.ताकि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इसका लाभ पार्टी को मिल सके.प्रदेश में हाल ही में बड़े नेताओं के दौरे हुए हैं. जिनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा शामिल है. गिरिराज सिंह ने जहां बस्तर और कोरबा लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया.वहीं अमित शाह ने दुर्ग आकर संभाग की सीटों को साधने की कोशिश की.बिलासपुर में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शनिवार को राजनाथ सिंह कांकेर में एक बड़ी जनसभा करने वाले हैं. जिसमें वे मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर योजनाओं की जानकारी देंगे.

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बड़ी सभा : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर कांकेर में बड़ी सभा करने वाले हैं.जहां की सारी जिम्मेदारी लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय संभाल रहे हैं. अपने दौरे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सबसे पहले पद्मश्री अजय मंडावी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद नरहरदेव मैदान में मोदी सरकार के 9 साल के विकास कार्यो के बारे में आमजनता को संबोधित करेंगे.

'' रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धि जनता को बताएंगे. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे.देश ने एनडीए शासन के दौरान क्या प्रगति की और किन क्षेत्रों में राष्ट्र ने ऊंचाइयों को छुआ. इस बात को जनता को बताएंगे. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभा में उपस्थित रहने की अपील की गई है. संतोष पांडे, बीजेपी सांसद

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता: किसी के लिए पेट्रोल डलवाने का जरिया तो किसी के लिए है रूम का किराया
Bemetara News: बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली
Raipur News: बेरोजगारी भत्ते पर कांग्रेस और बीजेपी में ठनी, सीएम बघेल का रमन पर निशाना



रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम का शेड्यूल :रक्षा मंत्री दिल्ली से विशेष विमान के जरिये दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से BSF के हेलीकॉप्टर से रक्षा मंत्री कांकेर रवाना होंगे. कांकेर पहुंचने के बाद वे कांकेर के सर्किट हाउस में कुछ देर आराम करेंगे. दोपहर 2:30 बजे मेला भाटा ग्राउंड में रक्षा मंत्री आम सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम 4:30 रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री रायपुर पहुंचकर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Jul 1, 2023, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details