छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : CM के संसदीय सलाहकार ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण - कांकेर की बड़ी खबर

सीएम भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और सीएम को यहां की समस्याओं से अवगत करवाने की बात कही.

Rajesh Tiwari inspects hospital
राजेश तिवारी ने किया अस्पताल का निरिक्षण

By

Published : Jan 13, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 8:25 PM IST

कांकेर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 जनवरी को नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्य्रकम में शामिल होने कांकेर आ रहे हैं. इस दौरान अस्पताल समेत शहर की विभन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाने की बात राजेश तिवारी ने कही है. सीएम बघेल से पहले उनके ससंदीय सलाहकार राजेश तिवारी और विधायक शिशुपाल शोरी ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की कमियों का जायजा लिया.

CM के संसदीय सलाहकार ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बाद भी सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. सालों पहले खोला गया आईसीयू वार्ड भी बंद पड़ा है. लाखों की मशीने धूल खा रही हैं. इस मामले के गंभीरता से लेते हुए सीएम के संसदीय सलाहाकर राजेश तिवारी ने जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार की बात कही है.

जिला प्रशासन भी रहा मौजूद
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के.एल. चौहान, जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौजे समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 13, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details