कांकेर: कड़ाके की ठंड और धुंध के बीच शहर में अचानक चोरी की वारदात बढ़ गई है. 31 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच शहर में अब तक चोरी की पांच वारदात हो चुकी हैं. चोरों ने घरों और दुकानों को निशाना बनाया है. सभी मामलों में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है.
शहर के एकता नगर में दो सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया और लगभग 2 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों ही घरों के लोग घर में मौजूद नहीं थे. चोरों ने इसका फायदा उठाया और नकदी समेत जेवरात ले उड़े. वहीं नया बस स्टैंड के पास भी छोटी-छोटी दुकानों के ताले टूटे मिले हैं, जहां से भी नकदी रकम की चोरी की गई है. ठंड बढ़ने से शहर की गलियों में जल्दी सन्नाटा पसर जाता है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं.