छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, कांकेर नेशनल हाइवे में पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया पैच वर्क - नेशनल हाइवे 30

ETV BHARAT ने कांकेर शहर के मध्य गुजरने वाले NH 30 के जानलेवा गड्ढों को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग अब गड्ढों को पाटने के काम में जुट गया है.

PWD started work on National Highway
कांकेर नेशनल हाईवे का मरम्मत कार्य

By

Published : Aug 22, 2022, 8:39 PM IST

कांकेर: कांकेर शहर के जानलेवा गड्ढों की खबर ETV भारत में प्रमुखता से उठाने के बाद लोक निमार्ण विभाग कांकेर (PWD kanker) ने शहर के मध्य से गुजरने वाले NH 30 सड़क में हुए गड्ढों को भरने का काम शुरू (PWD started work on National Highway in Kanker) कर दिया है. रविवार की शाम इसी जानलेवा गड्ढे की वजह से एक प्रधानाध्यापक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी.

खराब सड़कों की वजह से गंवानी पड़ी जान: कांकेर यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार "जनवरी 2022 से जुलाई 2022 तक 7 महीने में 197 सड़क दुर्घटनाओं में 104 लोगों की मौत हुई. वहीं इन हादसों में 268 लोग घायल हुए हैं. अधिकांश हादसे में लापरवाही के साथ सड़क की खराब स्थिति के चलते लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी है."

ETV भारत की खबर का असर
क्या कहते हैं अधिकारी: लोक निर्माण विभाग कांकेर के कार्यपालन अभियंता एस एल मरकाम ने बताया कि "नेशनल हाइवे 30, जो कांकेर शहर से होकर गुजरती है, वह काफी पुरानी है. इसका बायपास भी निर्माणधीन है. ज्यादा बारिश की वजह से NH 30 में गड्ढे हो गए हैं. विभाग लगातार पैच वर्क करता है, लेकिन मटेरियल बारिश में बह जाता है. फिर से आज पैच वर्क का काम किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि "चौड़ीकरण के लिए राज्य शासन से राशि स्वीकृत हो गया है. एजेंसी मिलने के बाद इसका भी काम जल्द शुरू किया जाएगा. वहीं गड्ढे में मोटरसाइकिल जाने कि वजह से मौत को लेकर उन्होंने कहा कि "बरसात में गड्ढे हो जाते हैं, जनता को ध्यानपूर्वक वाहन चलना चाहिए. लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए."

यह भी पढ़ें:कांकेर में सड़क हादसा, जानलेवा गड्ढे ने प्रधानाध्यापक की ली जान


प्रधानाध्यापक की मौत : प्रधानाध्यापक झरिया राम कुंजाम निवासी सरंगपाल कांकेर अलबेला पारा की ओर से बाइक से आ रहे थे. घड़ी चौक में पहुंचने पर उनकी मोटरसाइकिल अचानक गड्ढे में घुस गई, जिससे रायपुर की ओर से आ रही ट्रक ने प्रधान अध्यापक की बाइक को चपेट में ले लिया. अस्पताल पहुंचाने के दौरान ही रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. यातायात एसआई केजुराम रावत ने बताया "सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक को रोककर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है."

गड्ढों के बाद धूल से होगी परेशानी:कांकेर शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 सड़क जानलेवा साबित हो रही है. NH 30 पर जगह जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं. माकड़ी चौक से सिंगारभाठ तक के 5 किमी की सड़क के बीचो बीच बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसलिए यहां आये दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है. नेशनल हाईवे में जहां पहले से लोग गड्ढों से परेशान हैं. वहीं अब उड़ती धूल ने लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल कर रखा है. सड़क के गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया गया है, लेकिन जिस ढंग से गड्ढों को भरा जा रहा है. उससे शहरवासियों की मुश्किलें और भी अधिक बढ़ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details