कांकेर : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर टिकट के बंटवारे के बाद अब कांग्रेस में भी विरोध के सुर नजर आ रहे हैं. जिले के जनकपुर वार्ड के लोगों ने सिद्धार्थ करायत को टिकट नहीं मिलने को लेकर भारी नाराजगी जताई है. नाराज लोगों ने विधायक शिशुपाल शोरी के बंगले का घेराव किया है और टिकट को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की है. कांग्रेस ने पूर्व पार्षद नरेश बिछिया को टिकट दिया है.
कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर विरोध, वार्डवासियों ने घेरा विधायक निवास
कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर वार्डवासियों ने विरोध जताया है.
टिकट का निर्णय सर्वे के बाद : विधायक
वार्ड के लोगों का कहना है कि पहले सिद्धार्थ करायत को टिकट मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन एकाएक उनका टिकट काट दिया गया. लोगों का कहना है कि यदि कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं देती तो उन्हें निर्दलीय मैदान में उतारेंगे. वहीं इस मामले में शिशुपाल शोरी का कहना है कि टिकट का वितरण सर्वे के आधार पर किया गया है. उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों ने विरोध जताया है तो इसकी जानकारी प्रदेश आलाकमान तक पहुंचा दी जाएगी. क्योंकि टिकट का निर्णय रायपुर से हुआ है.
भाजपा ने विरोध के चलते प्रत्याशी बदला
बता दें कि भाजपा ने संजय नगर वार्ड से विरोध के चलते अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पहले यहां से चित्ररेखा जैन को टिकट दिया गया था, जिसे मुस्लिम समुदाय के विरोध के बाद बदल दिया गया है और अब राजिया मेमन को टिकट दिया गया है.