छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

समयमान वेतन की मांग को लेकर लामबंद हुए शिक्षक, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन - पखांजूर नगर पंचायत

पखांजूर नगर पंचायत में कार्यरत सहायक शिक्षक और व्याख्याताओं ने समयमान वेतनमान की मांग को लेकर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

protest of teachers in pakhanjur
शिक्षक हुए लामबंद

By

Published : Oct 21, 2020, 9:54 PM IST

कांकेर: पखांजूर नगर पंचायत में कार्यरत सहायक शिक्षक और व्याख्याता कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उनका वेतन कई दिनों से लंबित है. इसके साथ ही सीपीएस कटौती की राशि खाते में जमा करने और समयमान वेतनमान की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

सीएमओ नगर पंचायत ने समस्याओं के जल्द निराकरण के निर्देश दिए हैं. कोयलीबेड़ा विकासखंड में कार्यरत 7 साल की सेवा अवधि पूरी कर चुके सहायक शिक्षक और व्याख्याता शासन-प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं.

पढ़ें-कांकेर: परलकोट में खेक्सी की खेती कर रहा ये किसान, हो रही लाखों की आमदनी

खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा ने जल्द ही इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है. शिक्षक संघ ने 7 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है. उनका कहना है कि 7 दिनों के अंदर यदि समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, तो शिक्षक संघ उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details