कांकेर: पखांजूर नगर पंचायत में कार्यरत सहायक शिक्षक और व्याख्याता कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उनका वेतन कई दिनों से लंबित है. इसके साथ ही सीपीएस कटौती की राशि खाते में जमा करने और समयमान वेतनमान की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
सीएमओ नगर पंचायत ने समस्याओं के जल्द निराकरण के निर्देश दिए हैं. कोयलीबेड़ा विकासखंड में कार्यरत 7 साल की सेवा अवधि पूरी कर चुके सहायक शिक्षक और व्याख्याता शासन-प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं.