छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : महाबंद का नहीं दिखा असर, आंदोलनकारियों ने किया चक्काजाम - कांकेर

27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग ने महाबंद का ऐलान किया था, लेकिन इस महाबंद का खासा असर देखने को नहीं मिला.

आंदोलनकारियों ने किया चक्काजाम

By

Published : Nov 14, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 6:06 PM IST

कांकेर : 27 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आयोजित पिछड़ा वर्ग के महाबंद को लोगों का समर्थन नहीं मिला. इसके बाद आंदोलनकारियों ने रैली निकाल NH-30 पर चक्काजाम किया. आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट मार्ग पर बेरिकेट्स लगाकर रास्ता राेकने का आरोप लगाया है.

आंदोलनकारियों ने किया चक्काजाम

पिछड़ा वर्ग के लोगों ने आरोप लगाया है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया. चक्काजाम के दौरान SDM यूएस बंदे मौके पर पहुंचे और पिछड़ा वर्ग का ज्ञापन लिया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया.

रोजाना की तरह खुली रहीं दुकाने ं

बंद का आयोजन करने वाला संयुक्त मोर्चा ही दो भागों में बंट गया, जिसके कारण महाबंद का जिले में खास असर देखने को नहीं मिला. रोजाना की तरह ही सुबह से दुकानें खुली रहीं.

'जल्द ही नई रणनीति बनाई जाएगी'

पिछड़ा वर्ग के नेता देवाराम साहू ने कहा कि 'बंद को लेकर कुछ लोगों ने किसी के इशारे पर गलत अफवाह फैलाई, जिसके कारण बंद विफल हुआ. आगे जल्द ही नई रणनीति बनाई जाएगी'.

पढ़ें :आरक्षण के समर्थन में OBC का महाबंद, जनसंख्या के आधार पर मांग रहे आरक्षण

भारी संख्या में पुलिस बल रही तैनात

महाबंद को देखते हुए सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. कलेक्ट्रेट मार्ग को पूरी तरह से बेरिकेट्स से बंद कर दिया गया था, लेकिन धान कटाई का समय होने के चलते पिछड़ा वर्ग भीड़ जुटाने में कामयाब नहीं हो सका.

Last Updated : Nov 14, 2019, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details