कांकेर : 27 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आयोजित पिछड़ा वर्ग के महाबंद को लोगों का समर्थन नहीं मिला. इसके बाद आंदोलनकारियों ने रैली निकाल NH-30 पर चक्काजाम किया. आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट मार्ग पर बेरिकेट्स लगाकर रास्ता राेकने का आरोप लगाया है.
पिछड़ा वर्ग के लोगों ने आरोप लगाया है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया. चक्काजाम के दौरान SDM यूएस बंदे मौके पर पहुंचे और पिछड़ा वर्ग का ज्ञापन लिया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया.
रोजाना की तरह खुली रहीं दुकाने ं
बंद का आयोजन करने वाला संयुक्त मोर्चा ही दो भागों में बंट गया, जिसके कारण महाबंद का जिले में खास असर देखने को नहीं मिला. रोजाना की तरह ही सुबह से दुकानें खुली रहीं.