कांकेर:कलेक्टर केएल चौहान पर सोशल मीडिया पर पत्रकार के खिलाफ अमर्यादित टिपण्णी करने का आरोप है. जिसके खिलाफ जिले के पत्रकारों ने जिला मुख्यालाय में मौन जुलूस निकाला, कलेक्ट्रेट चौक में कलेक्टर का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई. जिले के पत्रकारों ने कलेक्टर केएल चौहान को एक हफ्ते के भीतर कांकेर से हटाए जाने का अल्टीमेटम दिया है. पत्रकारों ने कार्रवाई नहीं होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
कलेक्टर केएल चौहान ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एक पत्रकार की प्रकाशित खबर पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिस पर जिले के पत्रकारों में भारी आक्रोश है. जिले के पत्रकारों ने एकमत होकर जिला मुख्यालाय में मौन जुलूस निकाला और राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
कलेक्टर का विवादों से पुराना नाता
कलेक्टर के एल चौहान का विवादों से पुराना नाता रहा है, कलेक्टर ने इसके पहले पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी से सरेआम गाली-गलौज की थी और अधिकारी को बिना किसी प्रकरण के 4 घंटे थाने में बैठाया था. जिसके बाद अधिकारी कर्मचारियों ने कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन भी किया था.