कांकेर : भानुप्रतापपुर ब्लॉक में धान खरीदी में आ रही दिक्कतों को लेकर किसान सड़क पर उतर आए हैं. नाराज किसानों ने धान खरीदी को लेकर कच्चे गांव में जमकर प्रदर्शन किया है. किसानों का समर्थन करने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी भी पहुंचे.
धान खरीदी के दौरान टोकन में कमी से किसान नाराज हैं. किसानों ने धान खरीदी को लेकर प्रतिदिन लिमिट को खत्म करने की मांग की है. बता दें कि प्रतिदिन 750 क्विंटल धान की खरीदी ही कि जा रही है. जबकि इसके पहले तक 2 हजार से 3 हजार क्विंटल तक धान की खरीदी की जाती रही है.