छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी के नियमों से कांकेर के किसान परेशान, कहीं प्रदर्शन तो कहीं चक्काजाम

धान खरीदी को लेकर जिले में घमासान मचा हुआ है. जिले के किसान धान खरीदी के नियमों से परेशान हैं, जो अब सड़क पर उतर आए हैं.

protest of farmers in kanker
किसानों का प्रर्दशन

By

Published : Dec 19, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:44 PM IST

कांकेर : भानुप्रतापपुर ब्लॉक में धान खरीदी में आ रही दिक्कतों को लेकर किसान सड़क पर उतर आए हैं. नाराज किसानों ने धान खरीदी को लेकर कच्चे गांव में जमकर प्रदर्शन किया है. किसानों का समर्थन करने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी भी पहुंचे.

किसान ने किया प्रदर्शन

धान खरीदी के दौरान टोकन में कमी से किसान नाराज हैं. किसानों ने धान खरीदी को लेकर प्रतिदिन लिमिट को खत्म करने की मांग की है. बता दें कि प्रतिदिन 750 क्विंटल धान की खरीदी ही कि जा रही है. जबकि इसके पहले तक 2 हजार से 3 हजार क्विंटल तक धान की खरीदी की जाती रही है.

जिसकी वजह से किसान गुस्से में हैं. किसानों का कहना है कि 'वे अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं'.

संबलपुर में भी चक्काजाम

किसानों ने कच्चे गांव के अलावा संबलपुर में भी चक्काजाम किया है. किसानों ने कहा है कि 'जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती प्रदर्शन जारी रहेगा. कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन भी दिया लेकिन किसानों का आरोप है कि उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है'.

Last Updated : Dec 19, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details