कांकेर: 19 वर्षीय युवती की हत्या केस में प्रदर्शन का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से जहां ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया वहीं दूसरे दिन शिव सेना ने नगर के पुराने स्टैंड में प्रदर्शन किया. मंगलवार को कांकेर के भानुप्रताप देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकाली. उन्होंने जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस रैली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ कॉलेज के छात्र और मालगांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.
अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी प्रज्ञा सेनापति ने कहा कि गिरफ्त आरोपी का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए. जिससे जल्द से जल्द सुनवाई हो सके और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिल सके.
कांकेर: युवती की हत्या मामले में शिवसेना और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन