छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में युवती की हत्या: कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली - भानुप्रताप देव शासकीय महाविद्यालय

कांकेर में युवती की हत्या को लेकर मंगलवार को भानुप्रताप देव शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकाली. उन्होंने जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग की गई है.

murder of 19 year old girl case
कॉलेज विद्यार्थियों ने निकाली रैली

By

Published : Mar 17, 2021, 1:59 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 6:53 AM IST

कांकेर: 19 वर्षीय युवती की हत्या केस में प्रदर्शन का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से जहां ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया वहीं दूसरे दिन शिव सेना ने नगर के पुराने स्टैंड में प्रदर्शन किया. मंगलवार को कांकेर के भानुप्रताप देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकाली. उन्होंने जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस रैली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ कॉलेज के छात्र और मालगांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.

कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी प्रज्ञा सेनापति ने कहा कि गिरफ्त आरोपी का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए. जिससे जल्द से जल्द सुनवाई हो सके और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिल सके.

कांकेर: युवती की हत्या मामले में शिवसेना और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

भानुप्रताप देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी दोपहर 1 बजे कॉलेज से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट रोड पहुंचे. जहां पर कलेक्टर चंदन कुमार के नाम नायब तहसीलदार गेंदलाल साहू को ज्ञापन सौंपा गया. फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग की गई है.

छात्राओं में असुरक्षा की भावना बढ़ी

छात्राओं ने कहा कि अब तक हम दूसरे राज्यों और दूसरे जिलों में हुई घटनाओं को देखते थे और संवेदना व्यक्त करते थे. अब हमारे कांकेर में ही इस तरह की घटनाएं घट रही है और हमारे महाविद्यालय से महज कुछ दूरी पर बसे गांव में घटित हुई है. इससे कॉलेज में पढ़ने आने वाले छात्राओं को भी असुरक्षा महसूस हो रही है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details