कांकेर : जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम पी.व्ही. 81 और पी.व्ही. 82 के ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर मोर्चा खोला (protest for road construction in Kanker) है. ग्रामीण सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं. आपको बता दें कि ग्रामीण पिछले 15 साल से बांदे मुख्य मार्ग से पीव्ही 81 और 82 को जोड़ने वाली कच्ची सड़क को पक्की करने की मांग कर रहे (Students blocked the state highway) हैं.इसके लिए कई आवेदन प्रशासन के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाए जा चुके हैं.लेकिन किसी के भी कान में जूं तक नहीं रेंगी.अब ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल स्थिति को देखकर मोर्चा खोला है.
कांकेर के पखांजूर में खराब सड़क का विरोध, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
कांकेर के पखांजूर में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों ने हाईवे जाम कर दिया.
क्या है ग्रामीणों का आरोप :ग्रामीणों का कहना है कि ''बारिश के समय इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं.जिसके कारण पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. इसी कीचड़ वाली सड़क पर बच्चे स्कूल आते जाते हैं.कई बार छात्र कीचड़ में गिरकर घायल भी हो चुके हैं.जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है. लेकिन किसी ने भी छात्रों की इस समस्या को नहीं देखा.''
सड़क की मांग पर चक्काजाम :ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी सड़क के लिए पखांजुर-बांदे स्टेट हाइवे पर धरना (protest on Pakhanjur Bande State Highway) दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. जिससे बांदे-पखांजुर मार्ग पर आवाजाही बाधित रहा. चक्काजाम की खबर लगते ही मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंची और ग्रामीणों को समझाया.जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क को बनाने के लिए एक माह का समय प्रशासन को दिया है. सड़क ना बनने पर एक बार फिर आंदोलन के साथ भूख हड़ताल करने की धमकी ग्रामीणों ने दी है.