छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष के ध्वजारोहण करने पर जनप्रतिनिधियों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार - विधायक के गैरमौजूदगी में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर जिला अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण करने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल लिया. विधायक के गैरमौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम से जन प्रतिनिधियों का अपमान होना बताया है.

जिला पंचायत द्वारा ध्वजारोहण का बहिष्कार

By

Published : Aug 15, 2019, 11:08 PM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने को लेकर विवाद हो गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेल मैदान में तिरंगा फहराना था, जहां विधायक की गैरमौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया. जिसपर भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने को लेकर विवाद

नगर पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने उनका और यहां के विधायक का अपमान किया है. नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष यहां विधायक मनोज मंडावी ध्वजारोहण करते आ रहे हैं.

जिला पंचायत द्वारा ध्वजारोहण का बहिष्कार
विधायक की अनुपस्थिति में जनपद पंचायत अध्यक्ष रामबाई गोटा द्वारा ध्वजारोहण किया जाता है और अगर वो उपस्थित नहीं होते हैं तो नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ध्वजारोहण करते हैं, लेकिन इस वर्ष बिना किसी सूचना के जिला पंचायत अध्यक्ष से ध्वजारोहण करा दिया गया. जिसके बाद जनपद अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष ने इसका बहिष्कार कर दिया है.

कांग्रेस पर आरोप
मौके पर पहुंचे जनपद अध्यक्ष ने कहा कि वे तिरंगे के सम्मान के लिए ध्वजारोहण तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे, लेकिन ध्वजारोहण के बाद होने वाले कार्यक्रम का वे बहिष्कार करते हैं. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यह फैसला उनके लिए अपमानजनक है और भाजपा के खिलाफ सोची-समझी साजिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details