कांकेर:भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से आम जनता परेशान है. सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक बिजली विभाग मेंटनेंस के नाम पर बिजली कटौती कर रही है. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से लोग पहले से ही परेशान हैं.
"उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा है." -यश पटेल, स्थानीय निवासी
"युवाओं की परेशानी बिजली विभाग ने और ज्यादा बढ़ा दी है. 15 मई से लेकर 1 जून तक रोजाना शहर के अलग अलग फीडरों में दो-दो दिन सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी. विभाग सुबह 9 बजे निर्धारित समय पर बिजली बंद तो कर देता है. लेकिन बिजली समय पर वापस शुरू नहीं करता. बिजली कटौती की वजह से सरकारी भर्तियों के आवेदनों में परेशानी होती है. समय से हम फाॅर्म नहीं भर पा रहे हैं."-वीरेंद्र यादव,स्थानीय निवासी
- Kanker News : महानदी में धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन, रेत माफिया NGT के आदेश को दिखा रहे ठेंगा
- Kanker News: महिला आरक्षक ने कांकेर कलेक्टर से मांगी आत्मदाह की अनुमति
- Cgbse result 2023 : कांकेर जिले ने तोड़ा सफलता का रिकॉर्ड, बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा का रिजल्ट
लोगों का जीना हुआ मुहाल:बहरहाल घर पर ना पंखे चल रहे हैं और ना ही कूलर. ऐसे में भीषण गर्मी के बीच लोगों को अब बिजली आने का इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि बारिश के पहले विद्युत विभाग मेंटनेस के नाम पर बिजली कटौती की बात कह रही है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिना सूचना के ही बिजली काटी जा रही है.