छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker Crime News कांकेर में प्रिंसिपल ने सुसाइड नोट लिखकर खाया जहर, पत्रकार पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप - सुसाइड नोट

Kanker Crime News कांकेर में एक पत्रकार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. पत्रकार पर आरोप है कि उसने प्रिंसिपल से 20 लाख रूपए की डिमांड की है. जिससे परेशान होकर प्रिंसिपल ने सुसाइड नोट लिखा और जहर खा लिया. प्रिंसिपल का इलाज अस्पताल में जारी है.लेकिन उसके बेटे ने सुसाइड नोट दिखाकर पुलिस से शिकायत की है. Journalist accused of blackmailing

Journalist accused of blackmailing
कांकेर में पत्रकार पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2023, 6:57 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 9:17 PM IST

कांकेर में प्रिंसिपल ने सुसाइड नोट लिखकर खाया जहर

कांकेर : कांकेर के शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य बी समुंद ने कॉलेज परिसर में ही जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की.प्राचार्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.प्राचार्य को कांकेर में इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. जहां बी समुंद का इलाज जारी है. प्राचार्य के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने शहर के एक कथित पत्रकार पर 20 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं.

प्राचार्य के बेटे ने मीडिया को दिखाया सुसाइड नोट :प्राचार्य के बेटे ने सुबह सुसाइड नोट मीडिया के सामने दिया.जिसमें प्राचार्य ने शहर के पत्रकार पर आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके अलावा 20 लाख रुपये नहीं देने पर नौकरी जाने, जेल भेजने जैसी धमकी देने का भी आरोप है. प्राचार्य ने सुसाइड नोट पर लिखा कि आरटीआई का जवाब न मांग कर रोजाना उनके निजी नंबर पर फोन कर पैसे की मांग की जाती थी. प्राचार्य की सेवानिवृत्ति में 1 साल का ही समय बचा है. जिस पर पत्रकार ने उन्हें पेंशन जैसे प्रकरण में भी दिक्कत आने की धमकी दे रहा था. जिससे परेशान होकर प्राचार्य ने जहर खा लिया.


''एक शिकायत प्राप्त हुई है. जिसमें गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल ने जहर सेवन किया है. उनके बेटे ने थाने में शिकायत की है. क्यों जहर खाया इसके संबंध में शिकायत पत्र दिया है आगे की कार्यवाई की जा रही है.'' मोहसिन खान, एसडीओपी

Ganja Smuggling In Bemetara बेमेतरा में गांजा तस्करी के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, आरोपियों को 10 साल की कैद समेत 1 लाख का जुर्माना
Bastar Illegal Drug Syrup Smuggling Gang: बस्तर में अवैध नशीली सिरप की बड़ी तस्करी, गिरोह के 3 लोग गिरफ्तार
Balrampur News: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नशीली दवाएं टेबलेट और सिरप बरामद

बेटे ने पुलिस से की शिकायत :बेटे ने कांकेर थाने में शिकायत में बताय कि भारतेंदु समुंद वर्तमान में प्रभारी प्राचार्य शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज अलबेलापारा कांकेर के पदस्थ हैं, मेरे पिता को एस.के.खान जो स्वयं को एक अखबार का ब्यूरो चीफ बताता है.ब्लैकमेल कर रहा था. जिससे परेशान होकर मेरे पिता ने जहर खा लिया. पिताजी ने सुसाइड नोट में कांकेर के एक अखबार के पत्रकार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Nov 10, 2023, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details