कांकेर : कांकेर के शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य बी समुंद ने कॉलेज परिसर में ही जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की.प्राचार्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.प्राचार्य को कांकेर में इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. जहां बी समुंद का इलाज जारी है. प्राचार्य के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने शहर के एक कथित पत्रकार पर 20 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं.
प्राचार्य के बेटे ने मीडिया को दिखाया सुसाइड नोट :प्राचार्य के बेटे ने सुबह सुसाइड नोट मीडिया के सामने दिया.जिसमें प्राचार्य ने शहर के पत्रकार पर आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके अलावा 20 लाख रुपये नहीं देने पर नौकरी जाने, जेल भेजने जैसी धमकी देने का भी आरोप है. प्राचार्य ने सुसाइड नोट पर लिखा कि आरटीआई का जवाब न मांग कर रोजाना उनके निजी नंबर पर फोन कर पैसे की मांग की जाती थी. प्राचार्य की सेवानिवृत्ति में 1 साल का ही समय बचा है. जिस पर पत्रकार ने उन्हें पेंशन जैसे प्रकरण में भी दिक्कत आने की धमकी दे रहा था. जिससे परेशान होकर प्राचार्य ने जहर खा लिया.