कांकेर:बस्तर में रियासत कालीन कांकेर का मड़ई मेला रविवार से देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ शुरु हो गया है. Princely period Kanker fair started शीतला माता देवी मंदिर से पारंपरिक बाजे-गाजे के साथ देवी-देवताओं को राजमहल लाया गया. Kanker fair started with circumambulation deities राजमहल में राजपरिवार के अश्विनी प्रताप देव ने आंगा देव और डांग देव की पूजा अर्चना कर लोगों के सुख शांति की कामना की.
देवी देवताओं को देव खूटा में लाया गया: राजमहल में पूजा के बाद देवी देवताओं को मड़ई मेला स्थल (देव खूटा) लाया गया. जहां पर देवी देवताओं की टोली के द्वारा ढाई परिक्रमा कर रियासत कालीन मेले की शुरुआत की गई. यह मेला रियासत काल की तरह ही चार दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मड़ई पूजा में शामिल हुए.
कांकेर मेला का ऐतिहासिक महत्व: राजपरिवार के सदस्य अश्विनी प्रताप देव बताते है कि "ऐतिहासिक महत्व वाले कांकेर मेला की शुरुआत कांकेर रियासत में सबसे लंबे समय तक राजपाठ करने वाले राजा नरहरदेव (1853 से 1903) ने अपने शासनकाल में की थी. कांकेर मेला तब से लेकर आज तक शहर के बीचों बीच टिकरापारा के मैदान में लग रहा है. यही कारण है इस मैदान का नाम ही मेलाभाठा पड़ गया. कांकेर मेला हर साल नए साल के पहले महीने के पहले ही रविवार को लगता है.