कांकेर:राम वन गमन पथ के तहत भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए राजापारा में गढ़िया पहाड़ के पास भूमिपूजन किया गया. शहर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मंदिर बनाने का काम एक हफ्ते के अंदर शुरू किया जाएगा. कहते हैं कि भगवान राम इसी रास्ते से गुजरे थे इसलिए इसी मार्ग पर मंंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए शहर में रहने वाले लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पहली बैठक में ही 10 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा कर लिया था. मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है.
पढ़ें-SPECIAL: रायगढ़ में भगवान राम की निशानी रामझरना बदहाल, कायाकल्प की उठी मांग
गढ़िया पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच राम मंदिर के निर्माण के लिए जगह का चयन किया गया था. सोमवार की शाम मंदिर के लिए भूमिपूजन किया गया. ऐसी मान्यता है कि भगवान राम वनवास के दौरान इसी मार्ग से गुजरे थे. इस जगह को राम वन गमन पथ में शामिल कर लिया गया है, अब इस मार्ग पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने से शहर के लोग खुश हैं.