छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ram Navami रामनवमी को लेकर कांकेर शहर हुआ भगवामय, पुणे और राजनांदगांव की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र - रामनवमी पर शोभायात्रा

कांकेर में रामनवमी पर शोभायात्रा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. पूरा शहर भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है. 30 मार्च को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.

Ram Navami in Kanker
रामनवमी पर शोभायात्रा

By

Published : Mar 28, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 4:57 PM IST

रामनवमी पर शोभायात्रा

कांकेर: हिन्दू नववर्ष भव्यता से मनाने के बाद अब रामनवमी में निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. रामनवमी आयोजन समिति की तरफ से शहर में भगवा झंडे व तोरण से पूरे शहर को भगवामय कर दिया गया है. 30 मार्च को निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा में राजनांदगांव से आने वाले झांकी आर्कषण का केन्द्र होगी. हिन्दू नववर्ष व रामनवमी मनाने आयोजन समिति की तरफ से पिछले एक माह से तैयारी की जा रही है.

हिन्दू नववर्ष के बाद आयोजन समिति श्री राम जी की सेना रामनवमी की तैयारी में जुटी है. विभिन्न चौक चौराहों पर भगवान राम व हनुमान के विशाल कटआउट लगाए गए हैं. शहर में लगे झंडे, तोरण व कट आउट से लोगों में रामनवमी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन समिति श्री राम जी की सेना पिछले 9 साल से शहर में रामनवमी पर शोभायात्रा का आयोजन कर रही है. जिसमें हजारों की संख्या में राम और हनुमानभक्त शामिल हो रहे हैं. शोभायात्रा की भव्यता के लिए शहर की सजावट के साथ राजनांदगांव से भगवान राम की झांकी मंगाई गई है. बस्तरिया पांरपरिक मांदरी नृत्य आर्कषण का केन्द्र होगी. पुणे की झांकी खास आकर्षण का केंद्र होगी.

MCB : चिरमिरी में हिंदू सेना ने निकाली विशाल शोभा यात्रा


श्री राम जी की सेना के सदस्य गौरव राव ने बताया कि "झांकी का नेतृत्व प्रसिद्ध मांदरी नृत्य से होगा. 9 वर्षो से हम रामनवामी में भव्य झांकी निकाल रहे हैं. 2014 से श्री राम नवमी उत्सव कांकेर में मानना शुरू हुआ है तब से निरंतर जारी है. झांकी का मुख्य आकर्षण राजनांदगांव से राम रावण झांकी का युद्ध रहेगा. इसके अलावा पुणे से हनुमान जी की कॉस्टयूम झांकी रहेगी. इस शोभा यात्रा का नेतृव मात्र शक्ति करेगी. शहर में हर चौक चौराहों में भगवा ध्वज लगाया गया है."

Last Updated : Mar 28, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details