कांकेर: अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है. गर्भवती महिला की हालत खराब होने के बाद उसे डॉक्टरों ने कांकेर जिला अस्पतला रेफर किया था. लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद गर्भवती महिला को एंबुलेंस नहीं मिली. जिसके बाद देर रात भारी बारिश के बीच गर्भवती महिला और उसके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
गर्भवती महिला को नहीं मिला एंबुलेंस अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अमले की गंभीर लापरवाही देखने को मिली है. गर्भवती महिला को सर्दी, सांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उसका पति उसे अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा था. केंद्र में गर्भवती महिला की हालत को देखते हुए उसे कांकेर जिला अस्पताल रेफर करने को कहा गया.
महतारी वाहन में नहीं था ऑक्सीजन सिंलेडर
गर्भवति महिला को रेफर करने के लिए एंबुलेस में डीजल नहीं था. वहीं महतारी 102 वाहन में ऑक्सीजन नहीं होने की बात कहकर उसमें भी ले जाने से मना कर दिया गया. ऐसे में महिला का पति अपनी पत्नी को कांकेर ले जाने यहां वहां रात में भटकता रहा. कोरोना काल में भी स्वास्थ्य अमला लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहा है. देर रात एक गर्भवती महिला को रेफर करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र एक एंबुलेंस तक की व्यवस्था नहीं कर पाया.
पढ़ें-सिंहदेव के जिले में एंबुलेंस नहीं मिली, निजी वाहन चालक ने भी महिला को रास्ते में छोड़ा
पूरे मामले में अधिकारी मौन
बता दें, अंतागढ़ में अब तक कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.लेकिन जिस तरह की लापरवाही स्वास्थ विभाग बरत रहा है, आने वाले समय में यह खतरनाक साबित हो सकती है. स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस में डीजल नहीं है, वहीं महतारी 102 वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है. वाकई ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि ऐसे गंभीर समय में भी स्वास्थ्य विभाग सजग नहीं है. वहीं इस पूरे मामले में अधिकारी मौन हैं.