कांकेर: लंबे इंतजार के बाद कांकेर और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है. बारिश ने सड़कों की सूरत को सामने लाकर रख दिया है. कांकेर से होकर गुजरने वाले NH 30 की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. माकड़ी चौक से सिंगारभाठ तक के 5 किमी की सड़क के बीचो बीच सिर्फ और सिर्फ बड़े-बड़े गड्ढे ही दिख रहे हैं. इन गड्ढों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अब सोशल मंच पर कांकेर से गुजरने वाली NH 30 की बदहाल सड़क के गड्ढों के फोटो डाल लिख रहे हैं 'इन तस्वीरों में 'नासा के सेटेलाइट ने बताया कि चांद पर लोग आते जाते देखे जा रहे हैं. लेकिन विभाग ने खंडन कर कहा यह चांद की तस्वीर नहीं बल्कि कांकेर की तस्वीर है.
कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर ढाई साल में 104 लोगों की मौत, पुलिस तलाश रही विकल्प
गड्ड़े, जलभराव और परेशानी
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि हमारा कांकेर, सुंदर कांकेर, आपका कांकेर शहर में स्वागत है. जरा मुस्कुराइए आप कांकेर शहर के रोड में पहुंच गये हैं. सड़क के कई जगहों पर गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं कि अब लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शुरूआती बारिश में ही सड़कों के उखड़ जाने से सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30, बारिश के बाद खस्ताहाल नजर आ रहा है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे़ हो गए हैं. कई जगहों पर गड्ढों में पानी भरा है. गड्ढों के कारण सड़क पर वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है.