कांकेर: आधुनिकता के इस दौर में भी हमारे देश की सबसे पुरानी डाक व्यवस्था बस्तर जैसे सुदूर दुर्गम क्षेत्रों के लोगों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वारदान साबित हो रही है. डाकघर का बचत खाता (सेविंग अकाउंट) निम्न से निम्न वर्ग के लोगों को भी सुविधा दे रहा है. डाकघर की सेवाओं को लेकर ETV भारत ने डाकघर में कार्यरत पंकज साहू से बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि कैसे लोग एकाउंट खुलवा कर अपने रुपयों की बचत कर सकते है.
पंकज साहू ने बताया कि प्रदेश के अखिरी गांव तक हमारी पहुंच है. लोग एकाउंट खुलवा कर अपना पैसा बचत कर सकते है. बचत खाते में भी ब्याज दर अच्छा है. खास बात ये है कि बाकी बैंको की तुलना में पोस्ट ऑफिस में बचत ज्यादा है. फिलहाल कांकेर जिले में 1 पोस्ट ऑफिस 22 सब डाकघर, 479 ब्रांच उप डाक घर है जो अपनी सेवाएं दे रहे है.
तीन चरणों में होता है काम
सुदूर अंचलों में पहुंच को लेकर पंकज बताते हैं कि वह तीन चरणों में काम करते हैं. मुख्य डाक घर, सब डाक घर, ब्रांच उप डाक घर. आखिरी स्तर पर हमारे ग्रामीण डाक सेवक कार्यरत है. उन्हीं के जरिए बीहड़ क्षेत्रों में भी पहुंच रखते है.
खाते में 500 रुपए रखना जरूरी
डाक घर में खाताधारक पीवी प्रसाद ने बताया कि डाक बचत खाता लोगों के लिए एक सुविधाजनक है. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तो यह एक उत्तम उपयोगी है. डाक घर के बचत खातों में न्यूनतम 500 रुपये की शेष राशि निर्धारित नियमों के बदलाव को लेकर उन्होंने बताया कि पहले जीरो बैलेंस था. अब 500 रुपए खाते में रखने का नियम आया है. इससे खाता धारकों को प्रभाव तो पड़ेगा. लोग इस बारे में सोचेंगे, लेकिन बाकी की तुलना अच्छा है.
पढ़ें: SPECIAL: तकनीक के साथ अपडेट नहीं हो पा रहे पोस्ट ऑफिस, ऑनलाइन के दौर में ऑफलाइन चल रहा काम
500 रुपये में खुलवा सकते हैं खाता
डाकघर में 500 रुपये में बचत खाता खुल जाता है. ध्यान रखने वाली बात है कि एक डाकघर में एक ही बचत खाता खुलवा सकते हैं. इस समय डाकघर में बचत खाते पर सालाना ब्याज दर 4 फीसदी है. इसे एकल (सिंगल) या संयुक्त (ज्वाइंट) में, 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे के नाम पर और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए खुलवा सकते हैं.