कांकेरःछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को बस्तर से जोड़ने वाली सड़क एनएच 30 अब जानलेवा हो गई है. ये सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसपर चलना मौत को दावत देने जैसा हो गया है. कांकेर से केशकाल तक एनएच 30 के चौड़ीकरण का काम शुरू होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि दक्षिण से बस्तर का सफर आसान होगा, लेकिन वर्तमान में जो हालात हैं वो इसके बिल्कुल उलट है.
कांकेरः जान हथेली पर रख इस नेशनल हाईवे से गुजरते हैं लोग
रायपुर को बस्तर को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है, लेकिन सरकार इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सरकार की लापरवाही और अनदेखी के कारण नेशनल हाईवे 30 पर हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस सड़क पर 10 किलोमीटर चलने में एक घंटे तक का समय लग जाता है.
सड़क निर्माण के लिए आतुर गांव से केशकाल तक रोड की खुदाई कर दी गई, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के कारण काम बंद हो गया. इसके बाद आज तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ. सड़क खोद दिए जाने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिसके आये दिन हादसे होते रहते हैं.
सड़क निर्माण के लिए गंभीर नहीं सरकार
लोगों का कहना है कि आवागमन के लिए सड़क मरम्मत जैसे काम को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें गंभीर नहीं है. केंद्र और राज्य में अलग-अलग पार्टी की सरकार होने के कारण सड़क निर्माण कार्य में और देरी हो रही है. सरकार की उदासीनता के कारण आये दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.