कांकेर : पंखाजूर कृषि उपज मंडी में अनाज की खदीदारी शुरू हुई. इस दौरान मंडी में अव्यवस्थाएं पाई गई हैं. मंडी में बने भवन जर्जर हो रहे हैं. इसकी वजह से किसान अपनी फसलें रखने में कतरा रहे हैं.
पंखाजूर में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त मंडी का निर्माण किया गया था. लेकिन कुछ ही वर्षों में मंडी की हालात ऐसी हो चुकी है कि किसान यहां अपनी फसलें स्टोर करने से बच रहे हैं. मंडी में बने शेड जर्जर हो चुके हैं, किसानों के लिए बनाई गई कैंटीन, कार्यालय, दुकान सभी बेहाल हैं. खंडहर हो चुकी मंडी अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है. कई वर्षो से इस मंडी में मेंटनेस का काम नहीं किया गया है.