छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : कृषि उपज मंडी हो गई जर्जर, अन्नदाता कैसे बेचेंगे अपनी फसल - पंखाजूर कृषि उपज मंडी

पंखाजूर कृषि उपज मंडी की जर्जर हालत की वजह से किसान फसल लेकर मंडी नहीं पहुंच रहे है. मंडी में फसलों की बिक्री शुरू हो चुकी है.

agricultural produce market
कृषि उपज मंडी

By

Published : Nov 26, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 3:27 PM IST

कांकेर : पंखाजूर कृषि उपज मंडी में अनाज की खदीदारी शुरू हुई. इस दौरान मंडी में अव्यवस्थाएं पाई गई हैं. मंडी में बने भवन जर्जर हो रहे हैं. इसकी वजह से किसान अपनी फसलें रखने में कतरा रहे हैं.

कृषि उपज मंडी

पंखाजूर में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त मंडी का निर्माण किया गया था. लेकिन कुछ ही वर्षों में मंडी की हालात ऐसी हो चुकी है कि किसान यहां अपनी फसलें स्टोर करने से बच रहे हैं. मंडी में बने शेड जर्जर हो चुके हैं, किसानों के लिए बनाई गई कैंटीन, कार्यालय, दुकान सभी बेहाल हैं. खंडहर हो चुकी मंडी अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है. कई वर्षो से इस मंडी में मेंटनेस का काम नहीं किया गया है.

नहीं पहुंचे किसान

मंडी सचिव ने इन अव्यवस्थाओं से साफ इंकार करते हुए कहा कि 'मंडी में किसानों और व्यापारियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं'. मंडी में खरीदी का पहला दिन होने की वजह से किसान यहां नहीं पहुंचे है. बता दें कि मंडी में बोली के जरीए उपजों की बिक्री होगी और अनाज बिक्री की जानकारी किसानों को संघ के माध्यम से दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 26, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details