कांकेर: तनाव भरे पल और भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ घंटो के लिए राहत पाने के लिए पुलिसकर्मियों (policemen) और उनके परिवारवालों को कांकेर पुलिस अधिक्षक (kanker superintendent of police) ने अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी (akshay kumar movie sooryavanshi) दिखाई. इस फिल्म को देखने के बाद अधिकारियों से लेकर पुलिस जवानों में उत्साह देखने को मिला. फिल्म में पुलिस के सकारात्मक पक्ष को ध्यान में रखते हुए हर एक पुलिसकर्मी मूवी के डायरेक्टर और अभिनेताओं की तारीफ करते दिखे.
सबके चेहरे पर दिखी चमक
दरअसल कांकेर सिटी सेंटर मॉल में एक साथ कई पुलिसकर्मियों, अधिकारियों ने अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह स्टारर मूवी सूर्यवंशी सिनेमा हॉल में देखी है. बता दें कि मानसिक थकान से निजात दिलाने के लिए आज सब एकसाथ फिल्म देखने पहुंचे हैं. फिल्म का फीडबैक सबके चेहरों के एक्सप्रेशन में एक नई ऊर्जा दिखाई दे रही थी. पुलिस के परिजनों साथ आए बच्चों के चहेरे में भी काफी (Policeman happy with his family) उत्साह था. ईटीवी से बातचीत के दौरान पुलिसकर्मियों के बच्चों ने कहा कि अक्सर मम्मी-पापा ड्यूटी में रहते है. आज उनके साथ फिल्म देख बहुत अच्छा लग रहा है.