कांकेर/गढ़चिरौली: कांकेर से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. गार्डेवाड़ा इलाके में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने महज 24 घंटे के अंदर एक पुलिस थाने का निर्माण कर दिया. इस इलाके में चौकी खुलने से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को आने वाले दिनों में काफी मदद मिलेगी. यहां 750 वर्ग किलोमीटर के एरिया में निगरानी करने में मजबूती मिलेगी. बताया जा रहा है कि आजादी के बाद पहली बार इस इलाके में पुलिस थाना खुला है.
1947 के बाद पहली बार बना पुलिस स्टेशन: गढ़चिरौली के गार्डेवाड़ा में आजादी के बाद पहली बार पुलिस स्टेशन बना है. समाचार एजेंसी से बात करते हुए गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने इस मामले में खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि "बारूदी सुरंगों और घात लगाकर किए गए हमलों का मुकाबला करने के लिए और सड़कों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों ने करीब 60 किलोमीटर का सफर तय किया. इमें 600 कमांडो ने 60 किलोमीटर पैदल चलकर इस इलाके में पुलिस स्टेशन खोलने में अहम भूमिका निभाई."