छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: बैन के बाद भी बाजार में खपाया जा रहा गुटखा - गुटखे से भरी गाड़ी जब्त

पखांजूर थाना में पुलिस ने गुटखा से भरी एक गाड़ी को जब्त किया है. ये गुटखा राजनांदगांव जिले से पखांजूर में खपाने के लिए लाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने खाद्य विभाग को सौंप दिया है.

Police seized 10 sack gutkha
जब्त की गई गाड़ी

By

Published : Sep 21, 2020, 10:26 PM IST

कांकेर:पखांजूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुटखा से भरी एक गाड़ी को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक ये गुटखा राजनांदगांव जिले से पखांजूर में खपाने के लिए लाया गया था.

पुलिस ने जब्त किया गुटखा

बताते हैं, कई महीनों से लगातार पखांजूर में जर्दा युक्त गुटखा सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस भी बाहर से आने वाली गाड़ियों पर नजर बनाए हुए थी. मुखबिर से सूचना मिली कि जर्दा युक्त गुटखे से भरी एक गाड़ी पखांजूर आ रही है. जानकारी मिलते ही पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे अपनी टीम के साथ पखांजूर के नया बाजार पहुंचे.

मौके पर जब्त की गई गाड़ी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक पिकअप गाड़ी खड़ी हुई है. पूछताछ करने पर पता चला कि ये गाड़ी राजनांदगांव की है और गाड़ी में 10 बोरा जर्दा युक्त गुटखा रखा हुआ है. थाना प्रभारी के नेतृत्व में गाड़ी को तत्काल जब्त कर थाना लाया गया.

बलौदा बाजार: जंगलों में हो रही पेड़ों की अंधाधुन कटाई, शराब के नशे में धुत हैं जिम्मेदार

बैन के बाद भी खपाया जा रहा गुटखा

छत्तीसगढ़ में जर्दा युक्त गुटखा पर राज्य सरकार ने बैन लगाया हुआ है. गुटखा जब्त होने से ये पता चल गया की प्रदेश में बैन के बाद भी गुटखे का उत्पादन हो रहा है. साथ ही बाजारों में भी गुटखा खपाया जा रहा है. पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि 10 बोरा जर्दा युक्त गुटखा के साथ वाहन को जब्त किया गया है. संबंधित गाड़ी राजनांदगांव जिले की है. 10 बोरी गुटखा सहित गाड़ी को जब्त कर खाद्य विभाग को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details