कांकेर : कांकेर के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. यहां के उसेली-चिंगनार के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस जवानों का आमना सामना हुआ. उसके बाद सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई. मुठभेड़ में पुलिस फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए. एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्चिंग की गई. जिसमें नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान मिला है.
Police Naxalite Encounter In kanker : कांकेर के उसेली चिंगनार में पुलिस नक्सली मुठभेड़, सुरक्षाबलों की फायरिंग से भागे माओवादी - कांकेर के उसेली चिंगनार में पुलिस नक्सली मुठभेड़
Police Naxalite Encounter In kanker कांकेर के आमाबेड़ा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. उसेली चिंगनार के जंगलों में पुलिस की सर्चिंग टीम ने नक्सलियों पर धावा बोला.जिसके बाद नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग निकले.
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भागे नक्सली:कांकेर के एडिशनल एसपी खोमन सिन्हा ने बताया कि '' नक्सल ऑपरेशन के तहत थाना आमाबेड़ा, ताडोकी, इरागांव और सुरेली BSF कैम्प के जवान सर्चिंग पर निकले थे. जहां नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई. नक्सली वंहां से भाग निकले. मौके पर नक्सलियों के दैनिक उपयोग का समान बरामद किया गया है. अंदरुनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प खुलने से नक्सली बैकफुट पर हैं. हाल की घटना में नक्सलियों के बीच आंतरिक संघर्ष को भी देखा जा रहा है. नक्सली अपने ही साथी को जनअदालत लगाकर मार रहे हैं. क्षेत्र में अब नक्सलियों के भय का माहौल खत्म हो रहा है.''
नक्सलियों में आपसी संघर्ष बढ़ा :गौरतलब है कि जिले के कोयलीबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया है. कोयलीबेड़ा के जंगलों में पुलिस को मृत नक्सली का शव बरामद हुआ है. मृत नक्सली का नाम मानू दुग्गा बताया जा रहा है. वह केसोकोडी एरिया कमेटी का सदस्य था. मानू दुग्गा साल 2006 से नक्सल संगठन में सक्रिय होकर काम कर रहा था. मृत नक्सली के पास से पर्चा भी बरामद हुआ है. जिसमें नक्सल संगठन की दूसरी महिलाओं से अमर्यादित व्यवहार करने की बात पर्चे में लिखी है. फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है.