कांकेर:छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के अहेरी तालुका के वेडमपल्ली के जंगल में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई.. ये मुठभेड़ रविवार दोपहर 1 बजे के करीब हुई. जहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम के C60 कमांडो को देखकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि विशेष पुलिस पेट्रोलिंग दस्ता इस तरह के किसी भी हमले के लिए पहले से सतर्क था.
भाग खड़े हुए नक्सली:15 जनवरी को जवान करीब रात 1 बजे के अहेरी वेदामपल्ली जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान जंगल में बड़ी संख्या में 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. स्पेशल मिशन टीम के जवानों ने नक्सलियों की तरफ आत्मरक्षा में फायरिंग की तो जवानों का बढ़ता दबाव देख नक्सली घने जंगल में भाग गए. इस मुठभेतड़ के दौरान पुलिस ने मौके से बड़े पैमाने पर हथियारों के साथ, नक्सलियों से जुड़े कई दूसरे और सामान भी बरामद किया है. भरमार, बंदूक पिस्टल, वॉकी-टॉकी चार्जर और अन्य बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है.