कांकेर: जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली जंगलों में शनिवार शाम पुलिस बल और नक्सलियों के बीच पौन घंटे तक मुठभेड़ चली. पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों की हिम्मत पस्त हो गई और मौका देखकर वे आमाबेड़ा के जंगलों में भाग निकले. एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मौके से भारी मात्रा में नक्सल समाग्री को बरामद किया गया है.
नक्सलियों का बड़ा लीडर टीम के साथ था मौजूद:पुलिस को दोपहर में खबर मिली थी कि उसेली के जंगल मे नक्सलियों का एक बड़ा लीडर अपनी टीम के साथ कैंप किए हुए है. इस पर तत्काल जवानों की एक टीम रवाना की गई थी. जंगल में जवानों को अपनी ओर आता देख नक्सलियों ने उन पर गोलियां बरसाईं, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से आधे घंटे से ज्यादा चली गोलीबारी के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले.
Gujrat Paper Leak: गुजरात में पेपर लीक के बाद छिड़ा ट्विटर वार
इलाके में अभी भी जारी है सर्च अभियान: पुलिस ने मौके से दैनिक उपयोग के 20 से अधिक सामान, नक्सली साहित्य समेत अन्य समान बरामद किए. एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि "उसेली के जंगलों में 20 से 25 नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर टीम रवाना की गई थी. जवानों की टीम अभी वापस नहीं लौटी है. इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है."
कांकेर में नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया पस्त:कांकेर में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सली बैकफुट पर हैं. अगर नक्सल ऑपरेशन से जुड़े आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2021 में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 2 हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं 27 बम बरामद कर निष्क्रिय किए गए हैं. साल 2022 की बात करें तो सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं 3 नक्सली गिरफ्तार किए गए. 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 2 हथियार बरामद किया गया है. 9 बम बरामद कर निष्क्रिय किए गए.