छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीते साल की घटना से सबक लेते हुए, पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम - कांकेर

कांकेर पुलिस ने बीते साल हुई घटना से सबक लेते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. अलग-अलग वार्ड के हिसाब से रूट चार्ट तैयार किया गया था.

बीते साल की घटना से सबक लेते हुए, पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By

Published : Sep 15, 2019, 12:10 AM IST

कांकेर : शहर में विराजे भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन दो दिन तक चला. विसर्जन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, साथ ही बीते वर्ष जैसी मारपीट की घटना और लाठीचार्ज नौबत आए इसलिए इस बार गणेश झांकियों के रूट अलग-अलग तय किये गए थे. ताकि झांकिया आमने सामने न आए और किसी तरह की विवाद की स्तिथि न हो.

बीते वर्ष गणेश विसर्जन के दिन दो गुटों में झांकी निकालने के दौरान विवाद हुआ था और जमकर मारपीट हुई थी. पुलिस ने लाठिचार्ज कर दिया था. जिसमे एक मासूम बच्ची समेत लोग घायल हुए थे. जिसके बाद शहरवसियो ने देर रात थाने का घेराव किया था. बीते साल घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार अलग-अलग वार्ड के हिसाब से रूट चार्ट तैयार कर दिया था. जिसके तहत ही झांकी निकाली गई, साथ ही वार्डो के हिसाब से विसर्जन के लिए तालाब भी तय कर दिए गए थे.

पढ़ें :रायपुर में रेलवे खोलेगा 100 बिस्तर का अस्पताल

लबालब तालाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते सभी तालाब लबालब भरे हुए है. जिसके चलते पुलिस ने तालाब के पास बांस से घेरा बनवा दिया. ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो. गणेश प्रतिमा के साथ विसर्जन के लिए उतरने वालों के अलावा किसी को घेरे के अंदर प्रवेश नही दिया गया. बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details