छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: मेडिकल शॉप के मालिकों को पुलिस की हिदायत, न बेचें प्रतिबंधित दवाइयां - अंकुश लगाने की कवायद तेज

कांकेर पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर मेडिकल संचालकों की बैठक लेने के साथ ही प्रतिबंधित नशीली दवाई न बेचने मेडिकल दुकान के संचालकों को समझाइश दी.

Police instructions to medical shop owners in kanker
मेडिकल शॉप के मालिकों को पुलिस की हिदायत

By

Published : Jan 24, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 6:31 PM IST

कांकेर:युवाओं में नशे की बढ़ती लत के मद्देनजर पुलिस ने इस पर अंकुश लगाने की कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में कांकेर पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर मेडिकल संचालकों की बैठक ली. इस दौरान कांकेर ASP कीर्तन राठौर ने जिले के सभी मेडिकल शॉप संचालकों को सख्त निर्देश दिए.

दरअसल, आज की युवा पीढ़ी नशे के रूप में दवाइयों का उपयोग कर रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, जिसे देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने बैठक में मेडिकल शॉप संचालकों से बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाइयों की बिक्री नहीं करने की हिदायत दी है, जिससे युवा वर्ग को नशे की लत से कुछ हद तक दूर किया जा सके.

नशे से अपराध में भी वृद्धि
एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि 'नशे के कारण अपराध में भी वृद्धि देखी जा रही है, जिस पर लगाम लगाना जरूरी है. नशे की लत के कारण जिले भर के मेडिकल शॉप संचालकों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश भी दिए.

Last Updated : Jan 24, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details