छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: ग्रामीण की मौत की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस, ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप - कांकेर में ग्रामीण की मौत

कांकेर के उसेली गांव में ग्रामीण की मौत पर संशय बना हुआ है. ग्रामीण की मौत पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. एक तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि शोभ सिंह की हत्या की गई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आईईडी के चपेट में आने से मौत होने की बात कह रही है.

Death in kanker

By

Published : Aug 16, 2019, 8:04 AM IST

कांकेर : जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर उसेली गांव में एक ग्रामीण की मौत पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में दो बयान सामने आए हैं. एक तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि गोली मारकर हत्या की गई है. दूसरी तरफ पुलिस नक्सलियों के लगाए गए आईईडी के चपेट में आने से ग्रामीण की मौत होने की बात कह रही है.

मृतक की पहचान शोभसिंह के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने शोभ सिंह का शव बरामद किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने तेज आवाज भी सुनी. इस घटना के बाद ग्रामीणों का आरोप है कि नक्सलियों ने उसे गोली मारी है.

वहीं जिला पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाई थी, जिसकी चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस इस मामले की नए सिरे से जांच कर रही है, ताकि कुछ स्पष्टतौर पर पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details