छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस ने ध्वस्त किया नक्सलियों का अस्थायी कैम्प, मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में जखीरा जब्त

जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है.

नक्सल सामग्री बरामद

By

Published : May 25, 2019, 10:26 PM IST

कांकेर: जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर छिंदखड़क के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है.

बता दें कि छिंदखड़क के इलाके में नक्सलियों की हलचल की खबर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद जिला मुख्यालय से एसटीएफ के जवानों की टुकड़ी इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वो जंगल की आड़ लेकर भाग निकले. मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल का मुआयना किया, जहां नक्सलियों ने अस्थायी कैम्प बना रखा था, जिसमें ढाई-ढाई किलो के दो कुकर बम, 1 नक्सली वर्दी, इंसास राइफल का 1 जिंदा राउंड, 303 का एक जिंदा राउंड, एसएलआर का खाली खोखा 6 नग, बिजली के वायर, पिट्ठू बैग, नक्सली साहित्य और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details