छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए करेंगे बेहतर काम: DIG

कांकेर रेंज के नए DIG विनीत खन्ना ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. DIG ने कहा कि तीनों नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष ऑपरेशन चलाकर नक्सलवाद के खात्मे में बेहतर काम करेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

By

Published : Jan 8, 2021, 5:04 PM IST

police-department-welcomed-new-dig-vineet-khanna-in-kanker
कांकेर रेंज के नए DIG विनीत खन्ना

कांकेर:छत्तीसगढ़ में क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग ने कई मर्तबा सर्जरी कर चुका है. ताकि कानून व्यवस्था सख्त रहे. इसी के तहत कांकेर रेंज में नए DIG विनीत खन्ना ने पदभार ग्रहण किया. विनीत खन्ना ने कहा कि कांकेर रेज के तीनों जिलों में कानून व्यवस्था का पालन किया जाएगा. क्षेत्रों में चल रहे विकासकार्यों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा.

नए DIG विनीत खन्ना ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया

पढ़ें: 'राम' नाम लिखकर इस शख्स ने बनाई PM मोदी की मां की पेंटिंग

विनीत खन्ना ने कहा की वे मूलतः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के रहने वाले हैं. 1997 में पुलिस सेवा में भर्ती होकर कांकेर में 5 महीनों के लिए एसडीओपी रहे. इसके बाद मध्यप्रदेश चले गए थे. जहां 20 साल तक विभिन्न जिलों में एएसपी और एसपी के रूप में पदस्थ रहे. एमपी में 20 साल तक सेवा देते रहे.

पढ़ें: 'सड़कें इतनी जर्जर की यहां नेताओं की लग्जरी गाड़ियां तक नहीं चल पाएंगी'

नक्सलवाद के खात्मे में करेंगे बेहतर काम

विनीत खन्ना ने कहा कि वह 20 साल बाद छत्तीसगढ़ वापस लौटे हैं. उन्हें कांकेर रेज दिया गया है. जहां वे पुलिस और सरकार के कामों को आगे बढाएंगे. DIG ने कहा कि तीनों नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष ऑपरेशन चलाकर नक्सलवाद के खात्मे में बेहतर काम करेंगे.

DIG का जोरदार स्वागत

DIG ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के साथ आम जनता के बीच पुलिस का विश्वास को और बढाने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर जिले के एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. कांकेर पुलिस ने नए DIG विनीत खन्ना का जोरदार स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details