कांकेर : कोंडेगांव में आरएसएस कार्यकर्ता दादूसिंह की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक केएल धुर्व ने फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
कांकेर : आरएसएस कार्यकर्ता हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने किया इनाम घोषित - गोली मारकर हत्या
आरएसएस कार्यकर्ता दादूसिंह को 27 अगस्त की रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं अब भी 7 से 8 आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की है.
आरएसएस कार्यकर्ता हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने किया इनाम घोषित
पढ़ें : तीन अधिकारियों और दो शिक्षकों पर गिरी गाज, मंत्री रविंद्र चौबे ने की ये कार्रवाई
हत्या को नक्सली रंग देने की कोशिश
आरोपियों ने दादूसिंह की हत्या के बाद इसे नक्सली घटना बनाने की कोशिश की थी. मौके पर भारी मात्रा में नक्सल बैनर और पर्चे भी फेंके गए थे ताकि घटना को नक्सली घटना के रूप में बदला जा सके, लेकिन पुलिस की जांच में आपसी रंजिश में हत्या और इसे नक्सली घटना देने की कोशिश करने की बात सामने आई थी.
Last Updated : Sep 13, 2019, 9:27 PM IST