छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुलाब फूल भेंट कर पुलिस विभाग ने हेलमेट पहनने की दी नसीहत - यातायात सप्ताह कार्यक्रम

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग ने यातायात सप्ताह कार्यक्रम में नियमों का पालन करने की समझाइश दी है. साथ ही यातायात विभाग लोगों को गुलाब कर नियमों के पालन करने का निवेदन कर रही है.

Police department advised to wear helmet by presenting rose flower
गुलाब फूल भेंट कर पुलिस विभाग ने हेलमेट पहनने की दी नसीहत

By

Published : Jan 16, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 3:31 PM IST

कांकेर: यातायात सप्ताह को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट तिराहा में पुलिस विभाग ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले और बिना सीट बेल्ट पहने कार सवारों को गुलाब का फूल भेंट कर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट बांधने की समझाइश दी. इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग के इंचार्ज विमल वट्टी भी बिना सीट बेल्ट बांधे पेट्रोलिंग करते नजर आए, जिन्हे डीएसपी आकाश मरकाम ने गुलाब भेंट कर सीट बेल्ट बांधने की समझाइश दी.

गुलाब फूल भेंट कर पुलिस विभाग ने हेलमेट पहनने की दी नसीहत

राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग ने यातायात सप्ताह कार्यक्रम में नियमों के पालन करने की समझाइश दी है. यातायात नियमों की अनदेखी की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं, ऐसे में चलानी कार्रवाई से दूर अब यातायात विभाग लोगों को गुलाब भेंट कर नियमों के पालन करने का निवेदन कर रही है.

एएसआई को डीसीपी ने दी समझाइश
इस दौरान बाइक में बिना हेलमेट लगाए नजर आए एएसआई खान को डीएसपी ने गुलाब भेंट कर हेलमेट पहनने की समझाइश दी. वहीं हेलमेट पहनने वालों को पेन भेंट कर शाबासी दी गई.

लोगों को जागरूक करना जरूरी
यातायात प्रभारी बी आर कुजूर ने कहा कि 'यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'गुलाब फूल भेंट करना इसी अभियान का एक हिस्सा है'.

Last Updated : Jan 16, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details