कांकेर: नेशनल हाईवे 30 पर ट्रक चालक से लूटपाट के मामले में चारामा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने खुद को पुलिस ऑफिसर बताकर ट्रक चालक से मारपीट की. इसके साथ ही बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन और नकदी भी लूट ली थी.
घटना NH- 3 में जेसाकर्रा के पास घटी. ट्रक ड्राइवर तेंदूपत्ता लेकर जा कर रहा था, लेकिन थकान की वजह से उसने ट्रक को रोड के किनारे लगाया और वहीं सो गया. तभी बाइक से अज्ञात 3 लोग वहां पहुंचे और खुद को चारामा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर बताकर चालक का मोबाइल छीन लिया. साथ ही उसके पास रखी नगदी भी छीन ली. ट्रक चालक को आरोपियों की हरकत से उन पर शक हुआ. इसके बाद उसने मामले की शिकायत चारामा पुलिस में की थी.