कांकेर : दीपावली के दिन आमाबेड़ा क्षेत्र में हुई किसान की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा ली है. हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में गोंडाहूर थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक भी शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने हत्या के लिए 15 हजार रुपये की सुपारी आरक्षक को दी थी.
दीपावली के दिन पत्नी और बच्चे के साथ खेत में काम कर रहे राजाराम की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दो युवक संतुराम उइके और सुनेश गावड़े नक्सलियो द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात कहकर मृतक को अपने साथ ले गए थे. जिसकी लाश सर्चिंग के दौरान BSF के जवानों ने बरामद की थी.
राजाराम से हुआ था पहले भी विवाद