कांकेर: चारामा क्षेत्र में एक मनचले को नाबालिग का पीछा करना भारी पड़ गया. किशोरी ने अपनी सूझ-बूझ से मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं नाबालिग को काउंसलिंग के लिए बाल कल्याण समिति भेजा गया है.
जानकारी देते थाना प्रभारी अमर कोमरे. युवती को काफी समय से कर रहा था परेशान
चारामा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग अपने गांव से जगदलपुर जाने के लिए बस में बैठी थी. तभी गांव का एक मनचला जो उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा था, उसने किशोरी को बस में चढ़ते देख लिया. इसके बाद युवक भी चरामा पहुंचा और उसी बस में चढ़ गया.
मनचले को सिखाया सबक
पहले तो लड़री उसे देखकर घबरा गई, लेकिन बाद में उसने मनचले को सबक सिखाने की ठान ली. किशोरी ने अपने बगल में बैठी एक महिला को इसके बारे में बताया और पुलिस को सूचना देने का निवेदन किया, अब इसे इत्तेफाक ही कहा जा सकता है कि वो महिला खुद बाल कल्याण समिति की सदस्य निकली.
बस स्टैंड पर पुलिस ने युवक को पकड़ा
महिला ने तत्काल कांकेर पुलिस को मामले की जानकारी दी. जैसे ही बस कांकेर बस स्टैंड पर पहुंची, पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. वहीं नाबालिग को बाल कल्याण समिति में काउंसलिंग के लिए भेजा गया है.
थाना प्रभारी अमर कोमरे ने बताया कि युवक किशोरी के ही गांव का रहने वाला है. जो उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा था. युवती जिस बस में चढ़ी थी उसी बस में युवक उसका पीछा करते हुए चढ़ गया था. युवती की शिकयत पर युवक को थाना लेजाकर पूछताछ की जा रही है.