बालोद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बालोद के दल्ली राजहरा में 100 वॉट की क्षमता वाले एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल शुभारंभ किया. देशभर में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफएम ट्रांसमीटर हैं, जिसमें बालोद का यह एफएम ट्रांसमीटर भी शामिल है.
कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने कार्यक्रम में कहा कि "पूरे छत्तीसगढ़ में दो जगह एफएम रेडियो प्रेषण केंद्र का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया है. उसमें एक कोरबा संसदीय क्षेत्र और दूसरा दल्लीराजहरा है. दिल्ली राजहरा वासियों के लिए रेल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में इस सेंटर का लोकार्पण किया गया है"
पीएम ने इसे बताया क्रांतिकारी कदम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "डिजिटल इंडिया में भी रेडियो पिछड़ा नहीं बल्कि और उभरकर बाहर आया है. रेडियो की लोकप्रियता शुरू से बनी हुई थी और आज यह आधुनिक माध्यमों से जुड़कर और भी बेहतर हो गया है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91 एफएम ट्रांसमीटरों के उद्घाटन को लेकर कहा कि "सूचना का समय पर प्रसार हो, कृषि के लिए मौसम की भविष्यवाणी हो या महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को नए बाजारों से जोड़ने की बात हो, ये एफएम ट्रांसमीटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. एफएम के इंफोटेनमेंट का बहुत महत्व है. आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है."