कांकेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर के गोविंदपुर ग्राउंड में विजय संकल्प महारैली में हिस्सा लिया.इस दौरान पीएम मोदी ने 7 विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी की सभा के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला.जहां एक 10 साल की बच्ची पीएम मोदी की तस्वीर हाथों में लिए कुर्सी पर खड़ी नजर आई.
3 घंटे में बनाई पीएम मोदी की तस्वीर : इस तस्वीर को बच्ची ने पीएम मोदी के आने की सूचना मिलने पर तीन घंटे के अंदर बनाया.इस दौरान जब पीएम मोदी की नजर इस बच्ची और उसकी बनाई पेंटिंग पर पड़ी तो उनसे रहा नहीं गया. पीएम मोदी ने मंच से ही बच्ची को बैठने को कहा.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बच्ची अपना नाम और पता उस तस्वीर में लिख दे ताकि वो उसे बाद में चिट्ठी लिख सके.
"बेटी मैंने तुम्हारी यह तस्वीर देखी है. इतना बढ़िया काम करके लाई हो. मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं. लेकिन बेटी तुम थक जाओगी. कब से खड़ी हो. पुलिस के जवानों से मैं कहता हूं तस्वीर बेटी देना चाहती है तो ले लीजिए और मुझे जरूर पहुंचाइये थैंक यू बेटा, थैंक यू.. बहुत बढ़िया काम किया है तुमने और तुम्हारा पता उसमें लिख देना मैं जरूर तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा"-नरेंद्र मोदी, पीएम