छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Modi Letter To Kanker Girl Akansha : प्रधानमंत्री ने निभाया अपना वादा, कांकेर की बेटी को लिखा खत - Akansha Thakur

PM Modi Letter To Kanker Girl Akansha कांकेर की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बच्ची को खत लिखने का वादा किया था. इस वादे को निभाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्ची के नाम संदेश लिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस खत को बेटी पाकर काफी खुश है. Kanker Girl Akansha Thakur Blessed by PM Modi

PM Modi Letter To Kanker Girl
प्रधानमंत्री ने निभाया अपना वादा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 2:13 PM IST

रायपुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने कांकेर की रैली में एक बच्ची आकांक्षा ठाकुर को दिया वादा पूरा किया. एक बच्ची को अपनी तस्वीर हाथ में लिए देखा था.जिसके बाद पीएम ने उस बच्ची को भरे मंच से शाबाशी देते हुए अपनी बनाई तस्वीर उससे मंगवाई थी.इस दौरान पीएम मोदी ने बच्ची को वादा किया था कि वो अपना नाम और पता उन्हें लिखकर भेजे.ताकि वो उसे खत लिख सके. बच्ची ने सभा के बाद बताया था कि उसने इस तस्वीर को बनाने के लिए तीन घंटे का समय लिया और रात को जागकर पीएम मोदी की तस्वीर बनाई.

पीएम मोदी ने वादा किया पूरा :पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम को बच्ची के नाम एक खत लिखा.जिसमें उन्होंने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की.पीएम मोदी ने अपने खत में लिखा कि

प्रिय आकांक्षा,

कांकेर में जो आप मेरे लिए स्केच लेकर आईं थी वो मुझ तक पहुंच गया है. इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.भारत की बेटियां ही देश का भविष्य हैं.आपसे मिलने वाला स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है.हमारी बेटियों के लिए स्वस्थ,सुरक्षित और सुविधायुक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है.

छत्तीसगढ़ के लोगों से हमेशा ही मुझे प्यार मिला है.देश की तरक्की की राह में राज्य के लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया है.अगले 25 आप जैसे युवा साथियों और देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं.इन वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी विशेष रूप से आप जैसी बेटियां अपने सपनों को पूरा करते हुए देश को नई दिशा प्रदान करेंगी.

आप खूब पढ़े,आगे बढ़े और अपनी सफलताओं से परिवार,समाज और देश का नाम रोशन करें.आपकी उज्जवल भविष्य की कामना के साथ.

आपका

नरेंद्र मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details