रायपुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने कांकेर की रैली में एक बच्ची आकांक्षा ठाकुर को दिया वादा पूरा किया. एक बच्ची को अपनी तस्वीर हाथ में लिए देखा था.जिसके बाद पीएम ने उस बच्ची को भरे मंच से शाबाशी देते हुए अपनी बनाई तस्वीर उससे मंगवाई थी.इस दौरान पीएम मोदी ने बच्ची को वादा किया था कि वो अपना नाम और पता उन्हें लिखकर भेजे.ताकि वो उसे खत लिख सके. बच्ची ने सभा के बाद बताया था कि उसने इस तस्वीर को बनाने के लिए तीन घंटे का समय लिया और रात को जागकर पीएम मोदी की तस्वीर बनाई.
पीएम मोदी ने वादा किया पूरा :पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम को बच्ची के नाम एक खत लिखा.जिसमें उन्होंने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की.पीएम मोदी ने अपने खत में लिखा कि
प्रिय आकांक्षा,
कांकेर में जो आप मेरे लिए स्केच लेकर आईं थी वो मुझ तक पहुंच गया है. इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.भारत की बेटियां ही देश का भविष्य हैं.आपसे मिलने वाला स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है.हमारी बेटियों के लिए स्वस्थ,सुरक्षित और सुविधायुक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है.