छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी पर कांकेर में गुस्सा, आरोपियों को फांसी देने की मांग - demand for early hanging of accused

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप को लेकर पीजी कालेज के छात्रों ने रैली निकाली और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. छात्र-छात्राओं ने ऐसे मामलों में सख्त कानून बनाने की भी मांग की.

PG college students do rally, demand for early hanging of accused
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी पर कांकेर में गुस्सा

By

Published : Dec 3, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 12:04 AM IST

कांकेर: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से पूरा देश इस समय गुस्से में है, कांकेर में मंगलवार को पीजी कॉलेज के छात्रों और युवा वर्ग ने केंद्र सरकार से रेप के आरोपियों के लिए कड़े कानून बनाने की और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है.

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी पर कांकेर में गुस्सा

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर शव को जलाकर फेंक दिया गया था, इस मामले में चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से पूरे देश मे महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, पीजी कॉलेज की छात्रा समीक्षा नेताम ने कहा कि देश में जैसे हालात बने हुए है, उससे शाम को घर से निकलने में डर लगता है, जब तक घर की बेटियां घर नहीं आ जाती घरवालों को चिंता बनी रहती है ,इसलिए केंद्र सरकार को अब बलात्कारियों के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है.

उन्होने कहा कि 'हैदराबाद में हुए इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटका देना चाहिए. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव चमन साहू ने कहा कि पूरे देश भर में रेप के मामले लग़ातर बढ़ रहे हैं, देश की बेटियां आज बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, पूरे देश मे असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. ऐसे में कड़ा कानून ही इस पर तरह की वारदातों पर लगाम लगा सकता है, रेप के आरोपियों को फांसी ही मिलनी चाहिए.

कॉलेज से घड़ी चौक तक निकाली रैली
पीजी कालेज के छात्रों और युवाओ ने कॉलेज से लेकर घड़ी चौक तक रैली निकाली और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ देर के लिये यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही.

Last Updated : Dec 4, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details