छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

DRG का दावा - IED की चपेट में आने से हुई थी ग्रामीण शोभ की मौत - सर्च ऑपरेशन

जिले से 25 किलोमीटर दूर उसेली गांव के जंगलों में IED की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई है.

IED की चपेट में आया ग्रामीण, हुई मौत

By

Published : Aug 16, 2019, 3:30 PM IST

कांकेर : जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर उसेली गांव के जंगलों में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से ग्रामीण शोभ सिंह सलाम की मौत हुई थी.

जिले से 25 किलोमीटर दूर उसेली गांव के जंगलों में IED की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई है.

हमने पहले ही खबर दिखाकर बताया था कि ग्रामीणों के बीच इस मौत को लेकर संशय की स्थिति थी क्योंकि मामले में ग्रामीणों ने गोली चलने की बात कही थी, लेकिन DRG की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस मामले का खुलासा किया. ग्रामीण शोभ सिंह सलाम अपने खेत की तरफ गया हुआ था, जहां पेड़ की छांव में जब आराम करने गया तो पेड़ के नीचे लगे IED की चपेट में आ गया.

IED को किया निष्क्रिय
शुक्रवार को आमाबेड़ा और कांकेर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिस जगह धमाका हुआ था, उसके आस-पास के इलाकों में सर्चिंग करने पर एक और IED मिला. इसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.

पढ़ें- पढ़ें : पूरी फिल्मी है बस में आगजनी करने वाले पूर्व आत्मसमर्पित नक्सलियों की ये कहानी

ब्लास्ट के दो घंटे पहले गुजरी थी सर्चिंग टीम
गुरुवार को जिला मुख्यालय से डीआरजी की टीम सर्च ऑपरेशन पर उसेली क्षेत्र में थी और जिस वक्त ब्लॉस्ट हुआ, उसके 2 घंटे पहले ही उस जगह से गुजरी थी. इसके बाद ग्रामीण IED की चपेट में आया.

पढ़ें-सरगुजा : जान हथेली पर रखकर उफनती नदी पार कर स्कूल जाते हैं ये बच्चे

लगातार ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली
आमाबेड़ा के थाना प्रभारी बीआर धुर्व ने ETV भारत से कहा कि इलाके में लगातार पुलिस की सर्चिंग ऑपरेशन से नक्सली बौखला गए हैं और इस तरह की कायराना हरकत कर रहे हैं. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details