कांकेर:नरहरपुर ब्लॉक में आबादी जमीन पर कई सालों से काबिज लोगों को प्रशासन ने टैक्स चुकाने के लिए आदेश जारी किया है. जिसको लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. टैक्स चुकाने के आदेश के विरोध में सोमवार को नरहरपुर बंद का ऐलान किया गया है. प्रशासन की ओर से नरहरपुर में 444 लोगों को नोटिस मिलने के बाद रविवार को विरोध का बड़ा रूप सामने आया. लोग विरोध इसलिए भी कर रहे हैं, क्योंकि हफ्तेभर में पैसे नहीं पटाने पर बेदखली की चेतावनी दी गई है. नगरवासियों ने इसका विरोध करते सोमवार को नगर बंद का आह्वान किया है. वहीं मामले को लेकर SDM को ज्ञापन भी सौंपा गया है.
नरहरपुर नगर पंचायत में भूमि स्वामी योजना के तहत सर्वे के बाद सरकारी अबादी जमीनों पर कब्जा करने वाले 15 वार्डों के कुल 444 लोगों को नोटिस दिया गया है. इसमें 152 प्रतिशत की दर से कब्जे की जमीन के एवज में कुल 34 करोड़ रुपये वसूलने हैं. अलग-अलग कब्जाधारियों को उनके कब्जे की भूमि के मुताबिक न्यूनतम एक लाख से अधिकतम 46 लाख तक की राशि पटाने को कहा गया है. नरहरपुर में नोटिस बांटने के बाद से बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर कुछ प्रभावितों के साथ हुई प्रशासन की बैठक में सात दिन के अंदर रकम नहीं चुकाने पर बेदखल करने की चेतवानी दी गई है.